दिल्ली की एक अदालत ने 26/11 के सिलसिले में पकड़े गए संदिग्ध आतंकवादी अबु जिंदाल हमजा उर्फ जैबिउद्दीन अंसारी को हिरासत में लेने की मुम्बई पुलिस की याचिका खारिज कर दी.
मुख्य महानगर दंडाधिकारी विनोद यादव ने यह आदेश पारित किया. दिल्ली पुलिस ने मुम्बई पुलिस की याचिका का विरोध किया था. अदालत ने कहा कि ऐसे में जबकि जांच जारी है और हमजा को पांच जुलाई तक दिल्ली पुलिस की हिरासत में भेजा गया है, इस हिरासत अवधि को कम करना ठीक नहीं होगा.
इंडियन मुजाहिद्दीन के कथित सदस्य हमजा को 21 जून को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था. सऊदी अरब ने उसे भारत भेजा था.