scorecardresearch
 

न्‍यूड फोटो पर वीना को कोर्ट से राहत

एफएचएम पत्रिका के कवर पर वीना मलिक की न्‍यूड तस्‍वीर के मामले में प‍ाकिस्‍तान की एक अदालत में दायर याचिका खारिज हो गई है. याचिका में एक भारतीय पत्रिका में आपत्तिजनक तस्वीर प्रकाशित करवाने के कारण उन पर कार्रवाई की मांग की गई थी.

Advertisement
X
वीना मलिक
वीना मलिक

एफएचएम पत्रिका के कवर पर वीना मलिक की न्‍यूड तस्‍वीर के मामले में प‍ाकिस्‍तान की एक अदालत में दायर याचिका खारिज हो गई है. याचिका में एक भारतीय पत्रिका में आपत्तिजनक तस्वीर प्रकाशित करवाने के कारण उन पर कार्रवाई की मांग की गई थी.

Advertisement

देखें वीना मलिक की न्‍यूड तस्‍वीरों से मचा बवाल

समाचार चैनल जिओ न्यूज की गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने व्यवस्था दी कि विवादास्पद तस्वीरें अन्य देश में प्रकाशित हुईं, इसलिए उन पर पाकिस्तान में सजा नहीं दी जा सकती. ज्ञात हो कि अभिनेत्री ने आपत्तिजनक तस्वीरें खिंचवाने से इनकार किया है. उनका कहना है कि तस्वीरों में हेरफेर किया गया है.

याचिकाकर्ता सलीम उल्लाह खान ने बुधवार को जाहिदा उर्फ वीना मलिक के खिलाफ याचिका दायर की थी. अपनी याचिका में उन्होंने कहा था कि अश्लीलता, राजद्रोह और मानहानि के लिए वीना को दंडित किया जाना चाहिए. न्यायमूर्ति मुहम्मद अनवर कासी ने मामले की सुनवाई अपने कक्ष में की.

याचिकाकर्ता ने कहा कि एक भारतीय पत्रिका के मुखपृष्ठ पर वीना की आपत्तिजनक तस्वीर प्रकाशित की गई है. तस्वीरें पत्रिका के इंटरनेट संस्करण में भी डाली गई हैं. याचिकाकर्ता ने कहा कि वीना की यह कारस्तानी पाकिस्तान के लोगों के लिए 'विवादास्पद और शर्मनाक' है.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि एक प्रकरण में पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ियों की संलिप्तता को उजागर करने के कारण वीना को भारत में प्रशंसा मिली थी. इससे पहले वह टीवी शो 'बिग बॉस-4' में शामिल हुई थीं और भारतीय अभिनेता अस्मित पटेल के साथ अपनी दोस्ती के लिए भी वह चर्चा में रही हैं.

Advertisement
Advertisement