scorecardresearch
 

मैक्डरमॉट नहीं सिखाएंगे अब कंगारुओं को गेंदबाजी के गुर

क्रेग मैक्डरमॉट ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच पद से इस्तीफा दे दिया है. क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने कहा है कि मैक्डरमॉट ने टीम के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए खुद को इससे दूर रखने का फैसला किया है.

Advertisement
X

क्रेग मैक्डरमॉट ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच पद से इस्तीफा दे दिया है. क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने कहा है कि मैक्डरमॉट ने टीम के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए खुद को इससे दूर रखने का फैसला किया है.

Advertisement

मैक्डरमॉट ने शुक्रवार को कहा था, ' मैं बीते 12 महीनों से टीम के साथ हूं, लेकिन आने वाला वक्त मेरे लिए काफी कठिन होगा क्योंकि इस दौरान टीम का कार्यक्रम काफी व्यस्त है. ऐसे में मैं टीम के साथ नहीं बने रह सकता क्योंकि पेशेवर प्रतिबद्धता के साथ-साथ मेरी कुछ पारिवारिक जिम्मेदारियां भी हैं.'

मैक्डरमॉट ने कहा कि वह भविष्य में एक बार फिर टीम के साथ काम करना चाहेंगे और टीम से अलग होने के बाद वह ब्रिस्बेन स्थित सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में गेंदबाजों को प्रशिक्षित करने का काम जारी रखेंगे.

अगले एक साल में ऑस्ट्रेलियाई टीम का कार्यक्रम बेहद व्यस्त है. उसे ट्वेंटी-20 विश्व कप और चैम्पियंस ट्रॉफी के अलावा इंग्लैंड, पाकिस्तान, भारत, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के साथ खेलना है.

 

Advertisement
Advertisement