दक्षिण अफ्रीका ने अपने बल्लेबाजी शीर्ष क्रम के शानदार प्रदर्शन के बाद लंदन में मेजबान इंग्लैंड को पारी और 12 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1.0 से बढ़त बनाने के साथ ओवल में पहली जीत दर्ज की.
हाशिम अमला के नाबाद 311 रन, आल राउंडर जैक कैलिस के नाबाद 182 रन और ग्रीम स्मिथ के 131 रन से दक्षिण अफ्रीका ने दो विकेट पर 637 रन के स्कोर पर पारी घोषित की जिससे इंग्लैंड को पारी की हार से बचने के लिए 252 रन बनाने थे. लेकिन पहली पारी में 385 रन बनाने वाली इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 240 रन पर ही सिमट गई.
इंग्लैंड ने सुबह चार विकेट पर 102 रन से आगे खेलना शुरू किया और सुबह के सत्र में रवि बोपारा (22) का विकेट गंवाया. दिन के सातवें ओवर में डेल स्टेन की गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर विकेटों में समा गयी थी. इंग्लैंड ने लंच तक पांच विकेट पर 177 रन बना लिये थे.
इयान बेल (55) और मैट प्रायर (40) ने अंत में दक्षिण अफ्रीका का पारी से जीत का इंतजार बढ़ा दिया था. बेल जब 20 रन पर थे तब लेग स्पिनर इमरान ताहिर की गेंद पर विकेटकीपर एबी डिविलियर्स ने उनका कैच छोड़ा. ताहिर का यह पहला ओवर था और उनकी गेंद बेल के बल्ले का किनारा लेकर डिविलियर्स के पास पहुंची थी जो उसे थाम नहीं पाये.
बेल और बोपारा ने पांचवें विकेट के लिये 50 रन जोड़े. इसके बाद बेल को प्रायर के रूप में भी अच्छा जोड़ीदार मिला, जिनके साथ उन्होंने छठे विकेट के लिये 86 रन की साझेदारी की. दोनों बल्लेबाजों को कैलिस ने कैच आउट किया. स्पिनर ताहिर की गेंद पर प्रायर और स्टेन की गेंद पर बेल कैच आउट हुए. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने पुछल्ले बल्लेबाजों को आसानी से समेट दिया.
स्टेन ने दूसरी पारी में 56 रन देकर पांच और ताहिर ने 63 रन देकर तीन विकेट हासिल किये.