इटली के तस्कन तट पर पिछले सप्ताह हादसे का शिकार हुए क्रूज जहाज ‘कोस्टा कनकोर्डिया’ से बचाये गये 200 से अधिक भारतीयों में से 72 का पहला जत्था गुरुवार को स्वदेश पहुंच गया.
प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि इनमें से 12 भारतीय अमीरात फ्लाइट (ईके 8512) से दुबई से नई दिल्ली पहुंचे जबकि दो विमानों से 38 भारतीय मुंबई, 9-9 चेन्नई और हैदराबाद, तीन बेंगलूर तीन तथा एक भारतीय कोलकता पहुंचा.
इस दर्दनाक घटना के बाद स्वदेश वापसी से राहत महसूस करते हुए यात्रियों ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि हम बच गए. अधिकारी ने कहा कि अन्य करीब 128 भारतीय शुक्रवार को स्वदेश पहुंचेंगे.
जहाज पर कुल 203 भारतीय सवार थे. इसमें एक यात्री और बाकी चालक दल के सदस्य थे. इनमें से 201 को बचा लिया गया जबकि एक लापता है. बचाये गए भारतीयों में से एक की पत्नी इतालवी नागरिक है और उसने वहीं पर रुकने का फैसला किया है.