ग्वांग्झू एशियाई खेलों में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाले क्यू खेलों के ‘गोल्डन ब्वाय’ पंकज आडवाणी को बालीवुड से प्रस्ताव मिल रहे हैं लेकिन कैटरीना कैफ के इस मुरीद का पूरा ध्यान अपने खेल पर है और फिल्मों के लिये उनके पास समय नहीं.
एशियाई खेलों में बिलियर्डस एकल चैम्पियन रहे आडवाणी ने कहा, ‘बालीवुड से कई बार पेशकश मिली है लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्नूकर और बिलियर्डस दोनों में भारत की नुमाइंदगी करने वाला मैं अकेला खिलाड़ी हूं लिहाजा शेड्यूल बहुत व्यस्त है. मेरे पास दूसरी चीजों के लिये वक्त ही नहीं है.’ एशियाई खेलों में विश्व चैम्पियन आडवाणी पर अपेक्षाओं का भारी दबाव था और उन्हें ख्वाब में भी पदक और लहराता तिरंगा नजर आता था.
बेंगलूर के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘मैं हर हालत में भारत के लिये पहला स्वर्ण जीतना चाहता था. मैने खुद को स्वर्ण पदक के साथ पोडियम पर खड़े, तिरंगा लहराते और जनगणमन की धुन भी सुन ली थी. यह सब कुछ हकीकत में हुआ तो बहुत खुशी हुई.’
टेनिस मास्टर्स खिताब जीतकर धमाकेदार वापसी करने वाले रोजर फेडरर को अपना आदर्श मानने वाले आडवाणी ने कहा, ‘रोजर फेडरर असली चैम्पियन है. व्यक्तिगत खेलों में अपेक्षायें और जिम्मेदारियां बहुत होती है और मैं रोजर से प्रेरणा लेता हूं.’ {mospagebreak}
विश्व चैम्पियनशिप और एशियाड स्वर्ण में से किसे अधिक अहम मानते हैं, यह पूछने पर आडवाणी ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के नजरिये से विश्व खिताब जीतना कठिन है. उन्होंने कहा, ‘विश्व खिताब जीतना बहुत मुश्किल होता है लेकिन एशियाई खेल चूंकि चार साल बाद आते हैं तो काफी हाइप रहती है.’
उन्होंने सरकार से इन खेलों को और बढावा देने की अपील करते हुए कहा, ‘हमारे पास आधुनिक सुविधायें हैं लेकिन सरकार को बिलियर्डस और स्नूकर को बढावा देने के लिये कुछ और प्रयास करने चाहिये. इसके लिये आकर्षक, झटपट और रोमांचक टूर्नामेंट होने चाहिये जिनका टीवी पर प्रसारण भी किया जाये.’ आडवाणी ने कहा कि खेल की पैकेजिंग और मार्केटिंग बदलने भर की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘क्यू खेल काफी लोकप्रिय है जिसे लोग क्लबों और पार्लर में खेलते हैं. इन खेलों में भारत को सबसे ज्यादा विश्व खिताब मिले हैं. विल्सन जोंस से शुरू हुआ सिलसिला आज भी चल रहा है. हमें इन खेलों की पैकेजिंग और मार्केटिंग बदलनी होगी जिसमें कारपोरेट और मीडिया अहम भूमिका निभा सकते हैं.’
उन्होंने बिलियर्डस और स्नूकर में से एक को चुनने की संभावना से इंकार करते हुए कहा कि दोनों में अपने प्रदर्शन से वह खुश हैं और दोनों खेलते रहेंगे.