scorecardresearch
 

सांसद ही करते हैं संसद का अपमान: केजरीवाल

संसद के विशेषाधिकार हनन नोटिस का जवाब देते हुए टीम अन्‍ना के सदस्‍य अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वो संसद और सांसदों का सम्‍मान करते हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा, '162 सांसदों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. ऐसे सांसदों का सम्‍मान कैसे करूं.

Advertisement
X

संसद के विशेषाधिकार हनन नोटिस का जवाब देते हुए टीम अन्‍ना के सदस्‍य अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वो संसद और सांसदों का सम्‍मान करते हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा, '162 सांसदों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. ऐसे सांसदों का सम्‍मान कैसे करूं.'

Advertisement

राज्‍यसभा में लोकपाल बिल की कॉपी फाड़ने वाले राजद सांसद राजनीति प्रसाद की चर्चा करते हुए केजरीवाल ने सवाल किया कि सदन में लोकपाल बिल की कॉपी फाड़ना क्‍या सही था? उन्‍होंने कहा कि आखिर राजनीति प्रसाद को क्‍यों सजा नहीं हो?

केजरीवाल ने कहा, 'कुछ सांसद अच्‍छे हैं और मैं उनका सम्‍मान करता हूं लेकिन कुछ सांसद ऐसे भी हैं जिनका मैं सम्‍मान नहीं करता.' केजरीवाल ने प्रश्‍न किया कि चोर की दाढ़ी में तिनका मुहावरे पर सभी पार्टियां एक हो गईं, एक मुहावरे पर इतना बवाल क्‍यों?

उन्‍होंने सभी राजनीतिक दलों से प्रश्‍न किया कि आरोपी लोगों को आखिर टिकट क्‍यों दिए गए. उन्‍होंने कहा कि सांसद ही संसद का दुरुपयोग करते हैं. केजरीवाल ने कहा कि अक्‍सर बड़े बिजनेसमैन को राज्‍यसभा का टिकट दे दिया जाता है. उदाहरण के जिए उन्‍होंने विजय माल्‍या का नाम लिया और कहा कि माल्‍या जैसे लोग अगर नीतियां बनाएंगे तो वो तो किंगफिशर के फायदे के लिए ही बनाएंगे.

Advertisement

केजरीवाल ने कहा, 'मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा, मैंने सिर्फ जनता के प्रश्‍नों को उठाया है और अगर यह किसी कानून के तहत अपराध है तो मैं उस कानून के तहत सजा भुगतने को तैयार हूं. लेकिन सजा सुनाने से पहले मुझे व्‍यक्तिगत रूप से उपथित होकर अपनी बात कहने का मौका दिया जाए.'

Advertisement
Advertisement