scorecardresearch
 

विकीलिक्स पर साइबर हमले, वेबसाइट खराब हुई

पिछले हफ्ते भारी संख्या में अमेरिका के विदेश मंत्रालय के गुप्त संदेशों को सार्वजनिक करने के बाद वेबसाइट विकीलीक्स में साइबर हमलों के कारण खराबी आ गई है.

Advertisement
X
विकीलीक्स
विकीलीक्स

पिछले हफ्ते भारी संख्या में अमेरिका के विदेश मंत्रालय के गुप्त संदेशों को सार्वजनिक करने के बाद वेबसाइट विकीलीक्स में साइबर हमलों के कारण खराबी आ गई है.

Advertisement

मंगलवार को समूह ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर कहा, ‘विकीलीक्स डॉट ओआरजी पर मौजूदा समय में हमले किए जा रहे हैं.’ एक घंटे के बाद विकीलीक्स वेबसाइट और इस पर उपलब्ध सूचनाओं से संपर्क नहीं हो पा रहा था.

विकीलीक्स ने फिर ट्विटर पर लिखा, ‘अभी भी साइबर हमले जारी हैं.’ वेबसाइट ने खुद से जुड़े लोगों से कहा कि सूचना वाले केबल को मिरर साइट अथवा एक दूसरे सर्च इंजन केबलगेटसर्च डॉट इन पर खोजें.

इस वेबसाइट पर ये हमले ऐसे समय में हो रहे हैं जबकि मौजूदा और पूर्व अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि हाल ही में जारी किए गए केबल और स्रोतों की सुरक्षा को लेकर चिंता के कारण कूटनीतिक स्रोतों को धक्का पहुंचा है और ओबामा सरकार के लिए शर्मिंदगी की स्थिति उत्पन्न हो रही है.

अभी तक हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन हमलों के पीछे कौन है. हाल में जारी किए गए केबलों में से 2,000 से अधिक की समीक्षा की गई. इन केबलों में ऐसे 90 स्रोतों की पहचान बतायी गयी है जिन्होंने सुरक्षा की मांग की है. अधिकारियों ने कहा कि पिछले हफ्ते 1,25,000 से अधिक संवेदनशील दस्तावेजों के विकीलीक्स द्वारा जारी करने से सूचना प्रदाताओं और अमेरिकी विदेश नीति के लक्ष्य जोखिम में पड़ गए हैं.

Advertisement

हालांकि अधिकारियों ने लीक दस्तावेजों की प्रामाणिकता पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया, लेकिन कहा कि जिस गति और विधि से नए दस्तावेजों को जारी किया गया है, उससे नया संकट उत्पन्न हो गया है. एक दिन में वेबसाइट ने 50,000 दस्तावेजों को जारी किया है.

अमेरिका के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने कहा, ‘अमेरिका किसी प्रकार की गुप्त सूचना को जारी किए जाने की जोरदार निंदा करता है.’

Advertisement
Advertisement