scorecardresearch
 

ट्विटर, फेसबुक पर दलाई लामा के 90 लाख फॉलोअर्स

तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा के सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर 90 लाख से अधिक प्रशंसक हैं. हालांकि दलाई लामा तकनीक प्रेमी नहीं हैं, लेकिन इसके बावजूद दुनिया भर में उनके ट्विटर और फेसबुक अकाउंट में बड़ी संख्या में लोग और अनुयायी जुड़े हुए हैं.

Advertisement
X
दलाईलामा
दलाईलामा

तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा के सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर 90 लाख से अधिक प्रशंसक हैं. हालांकि दलाई लामा तकनीक प्रेमी नहीं हैं, लेकिन इसके बावजूद दुनिया भर में उनके ट्विटर और फेसबुक अकाउंट में बड़ी संख्या में लोग और अनुयायी जुड़े हुए हैं.

Advertisement

दलाई लामा के दुनियाभर में फैले प्रशंसकों को सोशल नेटवर्किंग साइट्स से जोड़े रखने के लिए हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में स्थित उनका कार्यालय महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. आध्यात्मिक नेता द्वारा हाल ही में किए गए एक ट्वीट में कहा गया है, ‘विश्व की बहुत सी समस्याएं और झगड़े हमारे द्वारा बुनियादी मानवता की दृष्टि खो देने के कारण हैं, जो हमें मानव परिवार के रूप में एकसाथ बांधती है.’

इस महीने की 10 तारीख तक दलाई लामा के ट्विटर अकाउंट पर प्रशंसकों की संख्या बढ़कर 50,80,571 हो गई. बीते वर्ष 26 जुलाई को यह संख्या 20,75,807 थी, यानी की महज एक वर्ष में उनके साथ 30,04,764 नए लोग जुड़े.

इस तरह उनके फेसबुक अकाउंट पर इस 13 सितम्बर तक प्रशंसकों की संख्या 4,331,512 थी.

दलाई लामा के सोशल नेटवर्किंग अकाउंट्स का प्रबंधन उनके अधिकारिक फोटोग्राफर तेनजिन चेजोर सहित तकनीकी विशेषज्ञों की टीम करती है.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि भारत में एक लाख से अधिक तिब्बती शरणार्थी रहते हैं. वर्ष 1959 में दलाई लामा कम्युनिस्ट विरोधी आंदोलन के दैरान तिब्बत से निकलकर भारत आ गए यहीं शरण ले लिया. यहां उन्होंने निर्वासित सरकार की स्थापना की, हालांकि इसे किसी देश की ओर से मान्यता नहीं मिली है.

Advertisement
Advertisement