अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम अब भारत आना चाह रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक काफी कमजोर हो चुका दाऊद भारत में ही दफन होने की तमन्ना रखता है.
क्राइम ब्रांच के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दाऊद इब्राहिम को 2 बार दिल के दौरे पड़ चुके हैं. इस वजह से वह काफी कमजोर हो चुका है. उसकी चाहत है कि वह भारत आए और यहीं उसे दफनाया जाए, लेकिन पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की चौकसी की वजह से वह भारत आ नहीं पा रहा है.
सूत्रों के मुताबिक दाऊद इतना कमजोर हो चुका है कि उसका गैंग भी छोटा शकील ही चला रहा है.