अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम अंडरवर्ल्ड की दुनिया का एक बड़ा नाम है लेकिन छोटे भाई इकबाल कासकर को बहुत कम लोग ही जानते होंगे. इकबाल कासकर पर भी मकोका के तहत गंभीर आरोप लग चुके हैं और पहले भी उसे खत्म करने की साजिश रची जा चुकी है.
माना जाता है कि फिलहाल इकबाल कासकर का मुंबई में रियल इस्टेट और प्रॉपर्टी के लेन-देन का बिजनेस है लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब कई मामलों में इकबाल कासकर कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटता था.
2003 से पहले इकबाल दुबई में रहता था लेकिन 19 मार्च 2003 में हिंदुस्तान लौटने पर उसे हवाईअड्डे से ही गिरफ्तार कर लिया गया. इकबाल कासकर पर मकोका के तहत आरोप लगाए गए.
पुलिस ने इकबाल कासकर पर आरोप लगाया कि वो दाऊद के लिए काम करता है और जमीन मालिकों को बेहद कम कीमत पर जमीन बेचने के लिए धमकाता है. मुंबई के सारा सहारा मामले में भी इकबाल कासकर का नाम शामिल था.
दाऊद इब्राहीम का छोटा भाई होने की वजह से इकबाल कासकर का नाम हर बार काले धंधे से जोड़ा गया लेकिन जून 2007 के अदालाती आदेश में कहा गया कि कासकर के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है लिहाजा उसे बरी किया जाए.
कासकर पर अंडरवर्ल्ड से जुड़े दाग तो धुल गए लेकिन शायद उसकी जिंदगी से जुड़े खतरे कम नहीं हुए. जून 2010 को छोटा राजन गैंग के शूटरों ने इकबाल कासकर को खत्म करने की योजना बनाई लेकिन मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच ने इसे बेकार कर दिया.