ब्रिटिश रियलिटी शो सेलिब्रिटी बिग ब्रदर में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की जबरदस्त पारी के बाद एक और देसी बाला बिग ब्रदर के घर में धूम मचा रही है. मिलें 23 वर्षीया मिस इंडिया यूके-2012 डिएना उप्पल से.
जिन्होंने शो के सीजन 13 में अपना गुस्सा दिखाया और बॉलीवुड की ट्यून्स पर ठुमके भी लगाए. बर्मिंघम की रहने वाली उप्पल ने बॉलीवुड में भी भाग्य आजमाया है.
उन्होंने प्रवीण डबास के निर्देशन में बनी फिल्म सही धंधे गलत बंदे में नैनों वाली व्हिस्की गीत पर डांस किया था. वे कहती हैं, ''मैं बॉलीवुड में बड़ा रोल करने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रही हूं.'' लेकिन कुछ नया करने के बारे में क्या कहना है?