उत्तरी चीन के हेबेई प्रांत में एक रसायन संयंत्र में विस्फोट होने से नौ व्यक्तियों की मौत हो गई. शिजिआजुआंग जन सुरक्षा ब्यूरो के उप प्रमुख चेंग वेइकिंग ने बताया कि विस्फोट जाओशियान कस्बे में स्थित काएर रसायन संयंत्र में हुआ.
चेंग ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा कि विस्फोट फैक्ट्री की एक कार्यशाला में हुआ जिससे उसकी खिड़कियों के शीशे टूट कर करीब 2,000 मीटर के दायरे तक बिखर गए.
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने चेंग को यह कहते हुए उद्धृत किया है कि संयंत्र के आसपास के कम से कम तीन गांवों में कंपन महसूस किया गया.