हैरी पॉटर श्रृंखला की नई फिल्म ‘हैरी पॉटर एंड द डैडली हॉलोज’ ने पहले ही दिन करीब छह करोड़ 10 लाख अमेरिकी डॉलर का कारोबार किया है. फिक्शन श्रेणी में यह आज तक की सबसे बेहतरीन ओपनिंग है.
आंकड़ों से तो लगता है कि यह फिल्म 2005 में आई ‘हैरी पॉटर एण्ड गॉबलेट ऑफ फायर’ के पूरे सप्ताहांत में किए गए दस करोड़ 20 लाख डॉलर के बिजनेस के रिकॉर्ड को तोड़ देगी. इंटरटेनमेंट डेली के मुताबिक ‘डैडली हॉलोज’ पूरे सप्ताहांत में करीब 15 करोड़ 60 लाख डॉलर का कारोबार कर सकती है.
इस फिल्म में तीनों मुख्य किरदारों की दोस्ती और हेरमोइन तथा रॉन के बीच के बढ़ते रोमांस को दिखाया गया है. इस श्रृंखला की अंतिम फिल्म और ‘हॉलोज पार्ट-2’ अगले साल जुलाई में आने वाली है.