चुनाव आयोग ने आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्तियों पर ग्राम पंचायत से लेकर संसद के स्तर तक चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की वकालत की.
चुनाव आयुक्त एच एस ब्रह्मा ने ‘चुनावी एवं राजनीतिक सुधार’ पर आठवें वाषिर्क राष्ट्रीय सम्मेलन में कहा, ‘यदि हम अपराधियों को चुनाव प्रक्रिया में प्रवेश पर रोक लगा पाने में सफल हो जाते हैं तो देश की ज्यादातर समस्याएं हल हो सकती हैं.’ उन्होंने कहा कि हत्या, बलात्कार, लूट और फिरौती जैसे आरोपों का सामना करने कर लोग विधायक और सांसद बना दिये जाते हैं. सरकार को लोकतंत्र को बचाने के लिए इस दिशा में फैसला करना चाहिए.
ब्रह्मा ने कहा, ‘यदि हम आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों को चुनाव प्रक्रिया से अलग रखने का फैसला कर लेंगे, तो उसे कैसे लागू किया जाए- इसके तौर तरीके भी बन जाएंगे.’