scorecardresearch
 

रामदेव बताएं..कितना कालाधन है उनके पास: दिग्विजय सिंह

दिग्विजय सिंह ने योगगुरू को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि गलत तरीके से विदेशों में जमा धन वापस लाने का अभियान शुरू करने से पहले वह बताएं कि उनके पास कितना कालाधन है.

Advertisement
X
दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह

कांग्रेस के रामदेव के प्रति नरम रूख अपनाने का संकेत देने के एक दिन बाद पाटी महासचिव दिग्विजय सिंह ने योगगुरू को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि गलत तरीके से विदेशों में जमा धन वापस लाने का अभियान शुरू करने से पहले वह बताएं कि उनके पास कितना कालाधन है.

Advertisement

सिंह ने कहा, ‘रामदेव और अन्ना हजारे के बारे में विगत में मैंने जो कुछ भी कहा, वह सही साबित हो गया है. रामदेव के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की ओर से कर चोरी का नोटिस दिया गया है. वह खुद ही घेरे में हैं और विदेशों में जमा कालाधन वापस लाये जाने की बात कर रहे हैं.’

उन्होंने कहा, ‘पहले उन्हें यह बताना चाहिए कि उनके पास कितना कालाधन है.’

भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी के योगगुरू के पांव छूने की आलोचना करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ‘मुझे यह देखकर खुशी हुई कि गडकरी रामदेव के पांव छू रहे हैं जो कर चोरी के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय की नोटिस का सामना कर रहा है. अब भाजपा अध्यक्ष रामदेव की चरण में हैं.’

दिग्विजय की टिप्पणी ऐसे समय सामने आई है जब केंद्र में कांग्रेस नीत संप्रग सरकार की सहयोगी शरद पवार की राकांपा और अजित सिंह के नेतृत्व वाली रालोद रामदेव के समर्थन में सामने आयी हैं.

Advertisement
Advertisement