गुवाहाटी में स्कूली छात्रा से हुई छेड़छाड़ मामले में राष्ट्रीय महिला अयोग (एनसीडब्ल्यू) ने अपनी रिपोर्ट पेश की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस ने वक्त पर कार्रवाई नहीं की और मौके पर मौजूद लोग भी लड़की की सहायता के लिए आगे नहीं आए.
इस बीच पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश भुबनेश्वर में कर रही है. पुलिस को सूचना मिली है कि मामले का मुख्य आरोपी भुबनेश्वर में ही छुपा है और उसने रेलवे के एक पीसीओ से गुवाहाटी अपने दोस्त को फोन किया था. हांलाकि पीसीओ मालिक ने हुलिया बताने से इंकार कर दिया.
इस बीच पुलिस ने इस मामले में एक और आरोपी के गिरफ्तार किया है. मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने पुलिस के आला अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जल्द जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार करें.