scorecardresearch
 

आईपीएल-5: दिल्‍ली को रोकना राजस्‍थान के लिए चुनौती

आईपीएल के पांचवें संस्करण में शानदार प्रदर्शन कर रही दिल्ली की टीम रविवार को फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में राजस्थान से भिड़ेगी.

Advertisement
X
राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़

आईपीएल के पांचवें संस्करण में शानदार प्रदर्शन कर रही दिल्ली की टीम रविवार को फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में राजस्थान से भिड़ेगी.

Advertisement

राजस्‍थान के सामने दिल्‍ली को उसी के घर में उसके विजय अभियान को रोकना चुनौतीपूर्ण होगा. दिल्‍ली ने अपने पिछले मुकाबले में मुम्बई को 37 रनों से पराजित किया था, जबकि राजस्‍थान को उसके पिछले मुकाबले में बैंगलोर से 46 रनों से मात मिली थी.

मुम्बई के खिलाफ जिस प्रकार दिल्‍ली के बल्लेबाजों ने 207 रन का कुल स्कोर बनाया, उससे यह साबित होता है कि आने वाले मुकाबलों में दिल्‍ली के बल्लेबाजों को रोकना किसी भी टीम के लिए आसाना नही है. इस मुकाबले में दिल्‍ली ने मौजूदा संस्करण का दूसरा सबसे बड़ा कुल स्कोर बनाया.

दिल्‍ली ने अब तक आठ मैच खेले हैं जिनमें से उसे छह में जीत जबकि दो मुकाबलों में हार मिली है. 12 अंकों के साथ दिल्‍ली अंक तालिका में शीर्ष पर है.

राजस्‍थान ने भी अब तक इतने ही मुकाबले खेले हैं, जिनमें से उसे चार में जीत जबकि इतने ही मुकाबलों में हार मिली है. आठ अंक लेकर बेहतर नेट रनरेट के आधार पर राजस्‍थान तालिका में पांचवें स्थान पर है.

Advertisement

दिल्‍ली के लिए अच्छी बात यह है कि उसके बल्लेबाज और गेंदबाज पूरी लय में दिख रहे हैं. कप्तान वीरेंद्र सहवाग का साथ श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज माहेला जयवर्धने बखूबी दे रहे हैं.

मुम्बई के खिलाफ दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 135 रनों की साझेदारी की थी. सहवाग ने 39 गेंदों पर 73 रन बनाए वहीं जयवर्धने ने 55 रनों की पारी खेली.

केविन पीटरसन और रॉस टेलर मध्यक्रम को मजबूती प्रदान कर रहे हैं. पीटरसन ने पिछले मुकाबले में 26 गेंदों पर 50 जबकि टेलर ने सात गेंदों पर 15 रन बनाए थे.

इसी प्रकार गेंदबाजी में मोर्ने मोर्कल, अजीत अगरकर, इरफान पठान और उमेश यादव के रूप में डेयरडेविल्स के पास भरोसेमंद तेज गेंदबाज हैं जबकि स्पिन की बागडोर शाहबाज नदीम के हाथों में है.

दूसरी ओर, कप्तान राहुल द्रविड़ की कप्तानी में राजस्‍थान अच्छा प्रदर्शन कर रही है, हालांकि पिछले मैच में द्रविड़ को छोड़कर बाकी के बल्लेबाज अच्छी पारी खेलने में असफल रहे थे. द्रविड़ के अलावा अजिंक्य रहाणे, ओवैस शाह और ब्रैड हॉज बड़ी पारी खेलने का माद्दा रखते हैं.

सिद्धार्थ त्रिवेदी, पंकज सिंह और केवोन कूपर के रूप में राजस्‍थान के पास अच्छे तेज गेंदबाज हैं जबकि ब्रैड हॉग के ऊपर स्पिन का दारोमदार रहेगा.

Advertisement
Advertisement