दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशनों पर गुरुवार को यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. सुबह के वक्त की भागमभाग के दौरान मेट्रो ट्रेन में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण यात्री काफी देर तक स्टेशनों पर फंसे रहे.
‘ब्रिक्स’ सम्मेलन के कारण पहले ही यातायात से जुड़ी पाबंदियां झेल रहे यात्री मेट्रो में तकनीकी खराबी की वजह से काफी परेशान हुए. नोएडा और गाजियाबाद को द्वारका से जोड़ने वाली ‘लाइन 3’ से गुजरने वाली ट्रेनें सुबह साढ़े आठ बजे से ही देर से चल रही थी.
दरअसल, तकनीकी खराबी के कारण दो स्टेशनों के बीच उन्हें नियंत्रित गति से चलाया गया था. सुबह साढ़े आठ बजे ही सामने आयी समस्या का देर सुबह तक समाधान नहीं किया जा सका जिससे दफ्तर जाने वालों और दूसरे लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा. जिन यात्रियों को दिक्कतें पेश आयीं उनमें से कई ने तो अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए परविहन के दूसरे साधनों की मदद ली.
‘ब्रिक्स’ सम्मेलन के कारण लगी यातायात पाबंदियों की वजह से लोगों ने सोचा था कि मेट्रो से जाना मुनासिब होगा लेकिन उनका फैसला गलत साबित हुआ. प्रगति मैदान और मंडी हाउस स्टेशनों के बीच ट्रेनें काफी धीमी गति में चलायी गयीं जिससे सुबह के समय इस लाइन पर कई ट्रेनें थम गयीं. इस लाइन पर ‘पीक आवर’ में हर तीन मिनट के बाद एक ट्रेन आती है.