scorecardresearch
 

इस साल के अंत तक दिल्ली मेट्रो में होंगे 8 डिब्बे

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने रेलगाड़ियों में अधिक भीड़भाड़ को देखते हुए इस साल के अंत तक आठ डिब्बों वाली रेलगाड़ी चलाने का फैसला किया है. इसके लिए जरूरी जांच और परीक्षण शुरू कर दिया गया है.

Advertisement
X
मेट्रो रेल
मेट्रो रेल

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने रेलगाड़ियों में अधिक भीड़भाड़ को देखते हुए इस साल के अंत तक आठ डिब्बों वाली रेलगाड़ी चलाने का फैसला किया है. इसके लिए जरूरी जांच और परीक्षण शुरू कर दिया गया है.

Advertisement

डीएमआरसी के एक अधिकारी ने कहा कि हमने खैबरपास मेट्रो डिपो में आठ डिब्बों वाली रेलगाड़ी का व्यापक परीक्षण शुरू किया है. हमें उम्मीद है कि इस साल के अंत आठ डिब्बों वाली रेलगाड़ी को शुरू कर दिया जाएगा.

आठ डिब्बों वाली रेलगाड़ी में 2400 यात्री सफर कर सकेंगे. इससे वर्तमान चार और छह डिब्बों वाली रेलगाड़ी में सफर करने में हो रही असुविधा दूर हो सकेगी. चार और छह डिब्बों वाली रेलगाड़ी की क्षमता क्रमश: 1500 और 2100 है.

शुरुआत में आठ डिब्बों वाली रेलगाड़ी जहांगीरपुरी और हुडा सिटी सेंटर के बीच लाइन 2, द्वारका-नोएडा सिटी सेंटर के बीच लाइन 3 और यमुना बैंक-वैशाली के बीच लाइन 4 पर चलेगी. इन मार्गो पर प्रतिदिन 13 लाख यात्री यात्रा करते हैं.

डीएमआरसी ने पहले ही 212 नए डिब्बों के लिए आर्डर दे दिया है. अधिकारी ने बताया कि योजना के मुताबिक लाइन 2 पर 37 छह डिब्बों वाली रेलगाड़ी को आठ डिब्बों वाली रेलगाड़ी में बदला जाएगा. इसी तरह 31 रेलाड़ियों को लाइन 3 और लाइन 4 पर छह डिब्बों वाली रेलगाड़ी को आठ डिब्बों वाली रेलगाड़ी में बदला जाएगा.

Advertisement

दिल्ली मेट्रो सामान्यतया प्रतिदिन 2700 फेरे लगाती है और यह 70,000 किलोमीटर की दूरी तय करती है. कार्यदिवसों में दिल्ली मेट्रो से करीब 18 लाख लोग सफर करते हैं.

Advertisement
Advertisement