दिल्ली में एक तरफ लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं, तो दूसरी तरफ कई इलाकों के लोग बिजली गुल होने से बेहाल हैं. इसी से परेशान होकर बीती रात जनकपुरी ईस्ट मेट्रो स्टेशन के पास नजफगढ़ रोड पर सैकड़ों लोग जमा हो गए और हंगामा करना शुरू कर दिया.
लोगों ने नारेबाजी करते हुए सड़क को जाम कर दिया. जिन कॉलोनी में बिजली गुल होने की समस्या से लोग परेशान थे, उनमें जनकपुरी, गणेश नगर, महावीर नगर जैसी कॉलोनी शामिल हैं.
लोगों की शिकायत है कि पिछले कुछ दिनों से बिजली कटौती का कोई तय समय नहीं है. बिजली कब चली जाय, कुछ पता नहीं और जाने के बाद आने का पता नहीं होता और खासकर रात में बिजली चली जाती है, जिससे बहुत परेशानी होती है.