कड़ाके की ठंड से परेशान दिल्ली वालों को अभी और कुछ दिन ऐसे ही काटने होंगे. राजधानी में इन दिनों तेज़ सर्द हवाओं ने जीना मुहाल कर रखा है. दिन तो कट जाता है लेकिन रात में सर्द हवाएं कंपा रही हैं. लेकिन मुश्किल यहीं कम नहीं होने वाली.
मौसम विभाग की मानें तो आने वाला हफ्ता राजधानी पर और भारी पड़ सकता है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिन पूरे उत्तर भारत में मौसम के कई रूप देखने को मिल सकते हैं.
यानी सर्द हवाओं के साथ कोहरे और बारिश से भी निपटने के लिए तैयार रहिए. दिल्ली में दिन का औसत तापमान इन दिनों सामान्य से 3-4 डिग्री कम चल रहा है.