तमिल फिल्मों के स्टार धनुष की 'कोलावेरी डी' ने लोकप्रियता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं लेकिन इस स्टार ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा है कि सोनू निगम के चार साल के बेटे निवान ने कोलावेरी डी को बहुत प्यार से गाया है और सोनू का यह आइडिया बहुत अच्छा है.
OYE FM का 'कोलावेरी'
रजनीकांत के दामाद धनुष की आने वाली फिल्म 3 के इस गाने के जादू को देखते हुए प्रसिद्ध गायक सोनू निगम ने इसे अपने चार साल के बेटे की आवाज में भी रिकॉर्ड करवाया है. सोनू के पुत्र निवान निगम ने इसे बेहद मासूमियत से गाया है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.
वहीं सोनू निगम ने भी ट्विटर पर धनुष को धन्यवाद देते हुए लिखा है कि मेरे बेटे को यह गाना बहुत पसंद था और इसलिये हमने ऐसा करने के लिए सोचा जिसका नतीजा सभी के सामने है. इसका जवाब देते हुए धनुष ने लिखा कि सोनू जी आपका बेटा रॉकस्टार है और मै निवान से जरुरी मिलूंगा और उसके साथ एक वीडियो एल्बम भी करुंगा.
सोनू निगम ने भी इसका जवाब देते हुए कहा कि निवान भी आपसे मिलकर काफी खुश होगा और मैं आपको धन्यवाद देना चाहता हूं कि आपने देश को ऐसा गीत दिया.
गौरतलब है कि हिट गीत कोलावेरी को लगभग 1.5 करोड़ ऑनलाइन हिट्स मिली हैं. सोशल नेटवर्किग साइट्स पर भी गीत छाया हुआ है. इसके वीडियो में एक जापानी महिला नृत्य करती हुई दिखाई देती है. इस गीत को ‘यूथ एंथम’ कहा जा रहा है. धनुष जहां भी जाते हैं वहां उनसे यह गीत गाने की फरमाइश की जा रही है. यही नहीं कई लोगों ने तो गीत को अपनी तरह से ढाल कर भी ऑनलाइन कर दिया है.
यह गीत तमिल फिल्म ‘3’ का है जिसे धनुष की पत्नी ऐश्वर्या रजनीकांत धनुष बना रही हैं. धनुष फुरसत के पलों में कोलावेरी जैसे गीत लिखते हैं और गुनगुनाते भी हैं. जल्द ही वे बॉलीवुड में निर्देशन की पारी भी शुरू करना चाहते हैं. वे कहते हैं कि मैं हिंदी ज्यादा नहीं समझता हूं लेकिन मेरे पास पटकथा तैयार है. मैं फिलहाल होमवर्क कर रहा हूं अगले साल तक नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दूंगा.