भारतीय क्रिकेट की पहली जोड़ी महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी साथ-साथ अपना पहला विज्ञापन करने जा रहे हैं.
इस विज्ञापन की शूटिंग राज निदिमोरु और कृष्णा डीके ने हैदराबाद में की. वहां पर विज्ञापन स्टार और उनकी पत्नी को एयरपोर्ट से चुपके से किसी छिपे हुए ठिकाने पर ले जाया गया.
काफी सराही जा रही फिल्म शोर इन द सिटी के निर्देशकों ने इस विज्ञापन की कहानी को अभी परदे में छिपाकर ही रखा है.
निदिमोरु कहते हैं, ''मुझ्से अभी विज्ञापन की कहानी पर कोई भी टिप्पणी न करने के लिए कहा गया है. मैं अभी बस इतना ही बता सकता हूं कि यह परंपरा और तकनीक, दोनों का मिश्रण है.'' उनके लिए यह अनुभव काफी आनंददायक रहा. वे कहते हैं, ''दोनों बहुत प्रोफेशनल और काम के साथ काफी सहज हैं.''
इस कहानी से परदा उठे, इसके लिए धोनी के दीवानों को दशहरे तक इंतजार करना पड़ेगा.