scorecardresearch
 

धोनी छठे स्थान पर पहुंचे, द्रविड़ 118वें स्थान से हुए रिटायर

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईसीसी की एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गये हैं जबकि दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने 118वें स्थान पर अपने शानदार कैरियर का अंत किया.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईसीसी की एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गये हैं जबकि दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने 118वें स्थान पर अपने शानदार कैरियर का अंत किया.

Advertisement

धोनी ने इंग्लैंड में एकदिवसीय श्रृंखला में लगभग 79 के औसत से 236 रन बनाये जिससे उनकी रैंकिंग में तीन स्थान का सुधार हुआ. विराट कोहली तीन स्थान गिरकर नौवें स्थान पर चले गये लेकिन वह धोनी के बाद भारत के दूसरे सबसे अधिक रैंकिंग वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने श्रृंखला में 194 रन बनाये.

द्रविड़ ने अपनी आखिरी श्रृंखला में इंग्लैंड में 128 रन बनाये और बल्लेबाजी चार्ट में तीन स्थान का सुधार करने में सफल रहे. यह पूर्व कप्तान बल्लेबाजी तालिका में इतने निचले स्थान पर इसलिए था क्योंकि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी 2009 के बाद एकदिवसीय मैच नहीं खेले थे.

अन्य भारतीयों में बायें हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना श्रृंखला में 198 रन बनाने के दम पर पांच पायदान चढ़कर 30वें स्थान पर पहुंच गये. इंग्लैंड के जोनाथन ट्राट ने अपनी रेटिंग में छह अंक का सुधार किया है और वह श्रीलंका के कुमार संगकारा को पीछे छोड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गये.

Advertisement

चार मैच में 111 रन बनाने वाले ट्राट और धोनी इन दोनों टीमों के बीच 14 अक्तूबर से भारतीय सरजमीं पर होने वाली श्रृंखला में फिर से अपनी रैंकिंग सुधारने की कोशिश करेंगे. रवि बोपारा भी श्रृंखला में 197 रन बनाने से 14 पायदान की छलांग लगाकर 64वें स्थान पर पहुंच गये.

उमर अकल एक पायदान उपर 17वें स्थान पर पहुंच गये. पाकिस्तानी कप्तान मिसबाह उल हक और जिम्बाब्वे के ब्रेंडन टेलर की रैंकिंग में सुधार हुआ है. मिसबाह अब 28वें और टेलर 34वें स्थान पर पहुंच गये हैं.

गेंदबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड के ग्रीम स्वान ने भारत के खिलाफ आठ विकेट लेकर 25 रेटिंग अंक हासिल किये. इससे वह कैरियर में अपनी सर्वश्रेष्ठ रेटिंग (750 अंक) हासिल करने में सफल रहे. इससे स्वान की शीर्ष स्थान पर स्थिति और मजबूत हो गयी.

भारत के आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन छह विकेट लेने के दम पर 34 स्थान की लंबी छलांग लगाकर 41वें स्थान पर पहुंच गये जबकि मध्यम गति के गेंदबाज प्रवीण कुमार चार पायदान उपर 21वें स्थान पर काबिज हो गये हैं.

Advertisement
Advertisement