भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सैयद किरमानी को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा खिलाड़ियों का शिकार करने वाले भारतीय विकेटकीपर बनने की उपलब्धि अपने नाम की.
धोनी ने प्रज्ञान ओझा की गेंद पर क्रेग ब्रेथवेट को स्टंप आउट कर अपने 62वें टेस्ट मैच में 199वां शिकार किया जो किरमानी द्वारा आउट किये गये खिलाड़ियों से एक ज्यादा था. किरमानी ने 88 टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. धोनी के 199 शिकार में 173 खिलाड़ियों को उन्होंने विकेट के पीछे कैच आउट और 26 क्रिकेटरों को स्टंप आउट किया है.
धोनी और किरमानी के अलावा किरण मोरे और नयन मोंगिया दो अन्य भारतीय विकेटकीपर हैं जिनके नाम 100 से ज्यादा खिलाड़ियों को आउट करने की उपलब्धि है. मोरे ने 49 टेस्ट में 130 जबकि मोंगिया ने 44 टेस्ट में 107 शिकार किये हैं.