भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन और प्रज्ञान ओझा की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने उस विकेट पर प्रभावशाली प्रदर्शन किया जिससे स्पिनरों को मदद नहीं मिल रही थी.
धोनी ने भारत की न्यूजीलैंड पर दूसरे टेस्ट मैच में पांच विकेट से जीत के बाद पत्रकारों से कहा कि यह देखकर अच्छा लगा कि स्पिनर उस विकेट पर बल्लेबाजों से मुकाबला कर रहे थे जिससे उन्हें विशेषकर दोनों टेस्ट मैचों की पहली पारी में मदद नहीं मिल रही थी.
आफ स्पिनर अश्विन की तारीफ करते हुए धोनी ने कहा कि उसने अच्छी गेंदबाजी की जबकि उसके लिये लगातार एक ही क्षेत्र में गेंदबाजी करना मुश्किल था क्योंकि वह वैरीएशन के जरिये विकेट लेना पसंद करता है. उन्होंने कहा कि वह इसे सीख रहा है. अच्छी बात यह रही कि दोनों स्पिनरों ने एक दूसरे का अच्छा साथ दिया. वे विकेटों के लिये अच्छी तरह से जाल बिछा रहे थे. श्रृंखला में उनका प्रदर्शन वास्तव में बहुत अच्छा रहा.
तेंदुलकर की फार्म के बारे में धोनी ने कहा कि जब भी लोगों ने उनकी फार्म के बारे में बात की तब उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि मैं केवल इंतजार कर रहा हूं. मैं इसको लेकर चिंतित नहीं हूं.
जहां तक गौतम गंभीर की बल्लेबाजी का सवाल है तो धोनी ने कहा कि दिल्ली का यह बल्लेबाज नेट्स पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है और किसी भी समय वापसी कर सकता है. उन्होंने कहा कि उसने आज वास्तव में अच्छी शुरुआत की थी. उम्मीद है कि आगामी कुछ मैचों में वह अच्छा प्रदर्शन करेगा.