भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का परिवार भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के साथ है.
धोनी के बड़े भाई नरेंद्र धोनी ने बुधवार को कहा कि उनका परिवार इस अभियान में अन्ना हजारे के साथ है.
अन्ना हजारे के समर्थन में सड़क पर उतरी देश की जनता
अन्ना हजारे के समर्थन में आयोजित सहयोग रैली में हिस्सा लेने पहुंचे नरेंद्र ने कहा, ‘अन्ना देश के स्टार हैं. वह मेरे भाई से भी बड़े खिलाड़ी हैं. इस अभियान में मेरा पूरा परिवार अन्ना के साथ है.’
देखें कैसे गिरफ्तार हुए अन्ना हजारे
झारखण्ड की राजधानी में बुधवार को अन्ना के समर्थन में कई स्थानों पर प्रदर्शन हुए. लोगों ने अपनी बांह पर काला फीता बांधकर सरकार के प्रति विरोध प्रकट किया.
देखें: दिल्ली में तिहाड़ जेल के बाहर उमड़ा लोगों का हुजूम
राजधानी के वकीलों ने अन्ना के समर्थन में न्यायालय का बहिष्कार किया और भ्रष्टाचार के खिलाफ कानून बनाने के लिए प्रयासरत अन्ना को लेकर सरकार के कदम की निंदा की.