scorecardresearch
 

‘सचिन या ध्यानचंद, दोनों ही भारत रत्न के दावेदार’

सचिन तेंदुलकर और मेजर ध्यानचंद में से खेल में भारत रत्न के पहले दावेदार को लेकर छिड़ी बहस के बीच स्टार निशानेबाज गगन नारंग और अभिनेत्री दीपिका पदुकोण ने कहा है कि दोनों को ही देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया जा सकता है.

Advertisement
X
गगन नारंग-दीपिका पादुकोण
गगन नारंग-दीपिका पादुकोण

सचिन तेंदुलकर और मेजर ध्यानचंद में से खेल में भारत रत्न के पहले दावेदार को लेकर छिड़ी बहस के बीच स्टार निशानेबाज गगन नारंग और अभिनेत्री दीपिका पदुकोण ने कहा है कि दोनों को ही देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया जा सकता है.

Advertisement

ध्‍यानचंद को मिले 'भारत रत्‍न' सम्‍मान: बीजेपी
नारंग ने कहा, ‘खेल मंत्रालय ने खेलों को भारत रत्न के लिये एक श्रेणी बनाने का अनुरोध करके अच्छी पहल की है. जहां तक सचिन या ध्यानचंद में से किसे पहला पुरस्कार दिये जाने की बात है तो दोनों ही महान खिलाड़ी हैं. मैं इस बारे में अपनी राय सार्वजनिक नहीं करना चाहता.’

भारत रत्न के हकदार हैं तेंदुलकर: विलासराव देशमुख
वहीं मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पदुकोण की बेटी दीपिका ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मेरे पिता प्रकाश पदुकोण को भारत रत्न दिया जाना चाहिये.’

उन्होंने कहा, ‘सचिन और ध्यानचंद दोनों महान खिलाड़ी हैं. दोनों को ही भारत रत्न दिया जाना चाहिये.’

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in पर.

Advertisement
Advertisement