scorecardresearch
 

राष्ट्रपति चुनाव: BJP-JDU की राहें अलग-अलग

राष्ट्रपति की उम्मीदवारी को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में मतभेद मंगलवार को खुलकर सामने आ गया. जनता दल (युनाइटेड) ने दो टूक कह दिया कि वह भाजपा से सहमत नहीं है.

Advertisement
X

राष्ट्रपति की उम्मीदवारी को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में मतभेद मंगलवार को खुलकर सामने आ गया. जनता दल (युनाइटेड) ने दो टूक कह दिया कि वह इसकी सबसे बड़ी घटक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से सहमत नहीं है, जिसने राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में न तो केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी और न उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी की उम्मीदवारी का समर्थन करने की बात कही है.

Advertisement

भाजपा ने जद (यु) के साथ किसी तरह के तनाव से इनकार किया, लेकिन राजग के संयोजक शरद यादव ने कहा कि जद (यु) इस मुद्दे पर भाजपा के विचार से सहमत नहीं है और राजग में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है.

यादव ने भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज के सोमवार के बयान के संदर्भ में मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, 'सुषमाजी ने जो कहा है, वह उनकी पार्टी के विचार हैं. हमारे साथ या राजग में राष्ट्रपति के उम्मीदवार को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है.'

सुषमा ने सोमवार को कहा था कि उनकी पार्टी न तो मुखर्जी का समर्थन करेगी और न ही किसी अन्य कांग्रेसी उम्मीदवार का. पार्टी अंसारी का भी समर्थन नहीं करेगी. लेकिन पूर्व राष्ट्रपति ए. पी. जे. अब्दुल कलाम के लिए उसके दरवाजे खुले हुए हैं.'

Advertisement

राजग में दरार को पाटने की कोशिश करते हुए भाजपा प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि बाद में कहा कि यादव ने बिल्कुल सही कहा है कि सुषमा के बयान पार्टी के विचार हैं. रूडी ने कहा, 'सुषमा ने कहा था कि इस पर राजग में चर्चा नहीं हुई है. इस पर दोनों नेताओं (सुषमा-शरद) ने एक ही बात कही है. भाजपा और जद (यु) में इस मुद्दे पर कोई मतभेद नहीं है. ये केवल अटकलें हैं या इसकी गलत व्याख्या की गई.'

वहीं, केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार को बाहर से समर्थन दे रही समाजवादी पार्टी (सपा) ने कलाम की उम्मीदवारी को लेकर भाजपा के साथ सहमति जताई. पार्टी नेता नेता कमाल फारुखी ने कहा कि कलाम एक अच्छे विकल्प हैं.

सपा ने एक बार फिर किसी मुस्लिम उम्मीदवार की वकालत की. फारुखी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस. वाई. कुरैशी और राज्यसभा के पूर्व उपसभापति के. रहमान खान के नाम सुझाए. फारुखी ने कहा, 'मेरी पार्टी नाम पर चर्चा कर रही है. हम बहुत जल्द ही किसी नाम को लेकर सामने आएंगे. गैर राजग दल एक मुस्लिम उम्मीदवार के पक्ष में हैं, और चूंकि भाजपा कलाम के पक्ष में है, लिहाजा वह भी एक अच्छे मुस्लिम उम्मीदवार का समर्थन कर सकती है.'

Advertisement

फारुखी ने कहा, 'कलाम साहब एक अच्छे उम्मीदवार हैं. लेकिन हम अभी तक किसी नाम पर सहमत नहीं हो पाए हैं, हम इस पर चर्चा कर रहे हैं.' वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने एक बार फिर अंसारी की उम्मीदवारी को समर्थन देने की बात कही. उन्होंने कहा, 'अंसारी योग्य एवं सक्षम उम्मीदवार हैं. सभी को उनका समर्थन करना चाहिए.'

राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील का कार्यकाल जुलाई के तीसरे सप्ताह में समाप्त हो रहा है. संप्रग के पास 40 प्रतिशत से अधिक वोट हैं, जबकि राजग के पास 30 प्रतिशत से कम. इस तरह किसी भी गठबंधन के पास इतना वोट नहीं है कि वह किसी को राष्ट्रपति चुन सके.

Advertisement
Advertisement