पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का हर अंदाज ही जुदा होता है. वे जितनी कर्मठ नेता हैं उतनी ही प्रखर प्रशासक. उनकी इस छवि का बेहतरीन उदाहरण देखने को मिला ईडन गार्डन में आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के सम्मान समारोह में.
रॉयटर्स बिल्डिंग में सम्मानित किए जाने के बाद जब केकेआर टीम ईडन गार्डन पहुंची तब टीम का सामना बेकाबू भीड़ से हुआ. और इस बेकाबू भीड़ पर काबू पाने का जिम्मा उठाया ममता बनर्जी ने.
स्टेडियम पहुंचती ही ममता बनर्जी ने कमान संभाल लिया. हाथों में माइक थामे ममता ने निर्देश देना शुरू किया और समारोह को सुचारू ढंग संचालित करने में जुट गई. क्या मंत्री, क्या पुलिस अधिकारी हर किसी को ममता बनर्जी बड़े ही आक्रामक अंदाज में निर्देश देती नजर आईं.
और जब फरमान ममता का हो तो कोई मानने से कैसे इंकार करे. ईडन गार्डन में ममता बनर्जी के इस रूप को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि ईवेंट मैनेजमेंट का जिम्मा भी पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ने संभाल रखा हो.
सम्मान समारोह में कब क्या होना है दीदी ने ही तय किया. दीदी बोली तो गाना बजा, दीदी ने चाहा तो चैंपियन टीम का विक्टी लैप लिया.
शायद ममता दीदी का यही कड़क अंदाज उन्हें अन्य नेताओं से अलग करता है.