scorecardresearch
 

शीला ने कालोनियों के नियमन की पहल को सराहा

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने राजधानी की अनधिकृत कालोनियों को नियमित करने की खातिर नियमों में संशोधन करने के लिए केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कमल नाथ को धन्यवाद दिया.

Advertisement
X
शीला दीक्षित
शीला दीक्षित

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने राजधानी की अनधिकृत कालोनियों को नियमित करने की खातिर नियमों में संशोधन करने के लिए केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कमल नाथ को धन्यवाद दिया.

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार, दिल्ली के नागरिकों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए शीला ने दिल्ली के शहरी विकास मंत्री ए.के. वालिया और अन्य विधायकों के साथ कमल नाथ से उनके आवास पर मुलाकात की.

केंद्र सरकार के इस कदम को 'राहत देने वाला' बताते हुए शीला ने कहा कि अनियोजित कालोनियों पर से 'अनधिकृत' का ठप्पा हटाने के लिए अभी लम्बी प्रक्रिया से गुजरना होगा.

वहीं वालिया ने कमल नाथ को आश्वस्त किया कि अनधिकृत कालोनियां जल्द से जल्द नियमित की जाएंगी.

बयान में कहा गया है, 'दिल्ली सरकार नियमित की जाने वाली कालोनियों में बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए गम्भीर प्रयास करेगी जिससे कि इन कालोनियों के निवासी सुनियोजित कालोनियों के वाशिंदों की तरह सुविधाओं का आनंद ले सकें.'

Advertisement
Advertisement