सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पारी और 68 रनों से हरा दिया. इस प्रकार चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 की बढ़त बना ली है.
पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से 468 रनों से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 400 रन ही बना सकी. गुरुवार के नाबाद लौटे बल्लेबाज गौतम गंभीर (68) और सचिन तेंदुलकर (8) ने चौथे दिन के खेल की शुरुआत की. दोनों बल्लेबाजों ने सम्भलकर बल्लेबाजी करते हुए तीसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़े. तीसरे दिन यानी गुरुवार को भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाए थे.
गंभीर को 83 रन के निजी योग पर पीटर सिडल ने डेविड वॉर्नर के हाथों कैच कराया. गंभीर के आउट होने के बाद तेंदुलकर ने लक्ष्मण के साथ मिलकर पारी को सम्भालने की कोशिश की.
तेंदुलकर ने वी.वी.एस.लक्ष्मण के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 103 रन जोड़े. अपने 100वें अंतर्राष्ट्रीय शतक की ओर बढ़ रहे तेंदुलकर को माइकल क्लार्क ने 80 रनों के निजी योग पर माइकल हसी के हाथों कैच कराया. तेंदुलकर ने इस दौरान 141 गेंदों पर नौ चौके लगाए.
लक्ष्मण को 66 रन के निजी योग पर बेन हिल्फेनहास ने बोल्ड कर भारत को पांचवां झटका दिया. लक्ष्मण ने 119 गेंदों पर सात चौके लगाए. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दो रन और विराट कोहली नौ रन बनाकर पवेलियन लौट गए. धोनी को हिल्फेनहास ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया जबकि कोहली को जेम्स पैटिंसन ने पगबाधा आउट किया.
धोनी और कोहली का विकेट 286 रन के कुल योग पर गिरने के बाद जहीर खान और अश्विन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर आठवें विकेट के लिए 56 रन जोड़े. तेज गति से रन बनाने के प्रयास में जहीर को सिडल ने शॉन मार्श के हाथों कैच कराया. जहीर ने 26 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाए. इशांत शर्मा 11 रन के निजी योग पर नेथन लियोन की गेंद पर पगबाधा आउट हुए. इशांत ने रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर नौंवे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी की.
भारत का अंतिम विकेट अश्विन के रूप में गिरा. अश्विन 76 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 62 रन बनाकर आउट हुए. अश्विन को हिल्फेनहास ने अपना पांचवां शिकार बनाया. उमेश यादव (0) नाबाद लौटे.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से हिल्फेनहास ने सबसे अधिक 5 जबकि सिडल ने दो और पैटिंसन, क्लार्क और लियोन ने एक-एक विकेट चटकाए. उल्लेखनीय है कि भारत की पहली पारी में बनाए गए 191 रनों के जवाब में आस्ट्रेलिया ने पहली पारी चार विकेट पर 659 रन पर घोषित की थी.