scorecardresearch
 

जोकोविच और शारापोवा अंतिम 16 में

गत विम्बलडन चैम्पियन नोवाक जोकोविच ने विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरूष वर्ग में चेक गणराज्य के अनुभवी रादेक स्टेपानेक को हराकर अंतिम 16 में जगह बनायी जबकि महिलाओं में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी मारिया शारापोवा सीधे सेटों में जीत दर्ज कर अगले दौर में पहुंच गयी.

Advertisement
X
मारिया शारापोवा
मारिया शारापोवा

Advertisement

गत विम्बलडन चैम्पियन नोवाक जोकोविच ने विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरूष वर्ग में चेक गणराज्य के अनुभवी रादेक स्टेपानेक को हराकर अंतिम 16 में जगह बनायी जबकि महिलाओं में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी मारिया शारापोवा सीधे सेटों में जीत दर्ज कर अगले दौर में पहुंच गयी.

शीर्ष वरीय जोकोविच सेंटर कोर्ट पर चेक गणराज्य के खिलाड़ी से हारने से बच गये, इसी कोर्ट पर राफेल नडाल चेक गणराज्य के ही दुनिया के 100वें नंबर के खिलाड़ी लुकास रोसोल से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गये थे.

सर्बिया के जोकोविच ने पहला सेट गंवाने के बाद 33 वर्षीय स्टेपानेक को 4-6 , 6-2 , 6-2, 6-2 से शिकस्त दी. अब क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने के लिये उनकी भिड़ंत हमवतन विक्टर ट्रोइकी से होगी जिन्होंने अर्जेंटीना के 15वें वरीय जुआन मोनाको को 7-5, 7-5, 6-3 से पराजित किया. ट्रोइकी विम्बलडन में अपना पहला अंतिम 16 का मैच खेलेंगे.

Advertisement

जोकोविच को 2006 के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाले और अपना 10वां विम्बलडन खेल रहे स्टेपानेक को पहले सेट में पढ़ने में काफी मुश्किल हुई जिससे वह पहला सेट गंवा बैठे लेकिन इसके बाद उन्होंने अगले 24 में से 18 गेम जीतकर अपने छठे कैरियर ग्रैंडस्लैम खिताब की ओर एक और कदम बढ़ा दिया.

फ्रेंच ओपन चैम्पियन शारापोवा ने तीसरे राउंड में दुनिया की 63वें नंबर की ताईवानी खिलाड़ी सिए सु वेई पर 6-1, 6-4 से जीत दर्ज की और अब उनकी भिड़ंत जर्मनी की 15वीं वरीय सैबिने लिस्की से होगी जिससे वह पिछले साल विम्बलडन के सेमीफाइनल में भिड़ चुकी हैं जिसमें इस रूसी खिलाड़ी ने इसमें सीधे सेटों में जीत दर्ज की थी.

Advertisement
Advertisement