अन्ना हजारे और उनके भ्रष्टाचार-रोधी आंदोलन ने एक उभरते हुए निर्देशक को फिल्म बनाने के लिए प्रेरित किया. इस फिल्म के अगले माह रिलीज होने की संभावना है.
अंकित नारायण ने जन लोकपाल विधेयक पर ‘जय भारत’ नाम से 26 मिनट का एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाया है. इसके जरिए उन्होंने हजारे के अभियान को फैलाने की कोशिश की है.
नारायण ने बताया, ‘मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ इस अभियान से बहुत प्रभावित था और इसलिए मैंने इस पर फिल्म बनाने और लोगों को इसके बारे में जागरुक करने के बारे में सोचा.’
उन्होंने कहा, ‘हम अन्ना हजारे की लोकप्रियता को नहीं भुनाना चाहते. हम जानकारियां देने, लोगों को इस आंदोलन, भ्रष्टाचार के बारे में जागरुक करने की कोशिश कर रहे हैं.’
डाक्यूमेंट्री में सरकार और टीम अन्ना के लोकपाल विधेयक में अंतर को बताया गया है.
उन्होंने कहा, ‘फिल्म, जनलोकपाल और लोकपाल दोनों के बारे में बताती है, इन दोनों विधेयकों के फायदे और नुकसान को.’ अभी इस फिल्म को सेंसर बोर्ड की मंजूरी का इतंजार है.
नारायण ने कहा, ‘एक बार सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिल जाने पर इसके जनवरी के पहले या दूसरे माह में रिलीज कर दिया जाएगा.’