महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि मास्टर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को राज्यसभा में मनोनीत करने को राजनीतिक दृष्टिकोण से नहीं देखा जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि तेंदलकर का संसद के ऊपरी सदन के लिये मनोनीत किया जाना सम्मान की बात है.
तेंदुलकर के करीबी मित्र राज ने कहा, ‘राष्ट्रपति ने केंद्र सरकार की सिफारिश पर तेंदुलकर को मनोनीत किया है. इसे राजनीति से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. तेंदुलकर के यह प्रस्ताव स्वीकार करने का मतलब यह नहीं है कि वह कांग्रेस पार्टी में जा रहा है.’