भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से अपनी शादी को लेकर बनी हाइप से खफा पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने मीडिया से संयम बरतने की अपील की है. मलिक ने कहा कि लगातार मीडिया की नजरों में होने के कारण वह और सानिया आम दंपत्ति की तरह नहीं रह पा रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘मुझे यह देखकर खुशी हुई कि लोग हमारी शादी से खुश हैं, लेकिन अब इस हाइप को खत्म करने का समय है ताकि हम आम लोगों की तरह जी सकें. मैं मीडिया से दोनों परिवारों को अकेला छोड़ने की अपील करता हूं.’ मलिक और सानिया सोमवार को पहली बार पाकिस्तानी के एक चैनल पर एक साथ आये.
मलिक ने कहा, ‘दो अलग-अलग देशों के लोगों की शादी को एक शादी की ही तरह देखा जाना चाहिये.’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में जश्न से वह खुश हैं लेकिन अपनी पत्नी के बाडीगार्ड की भूमिका निभाते हुए आजिज आ चुके हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं मीडिया से हाइप कम करने की अपील करूंगा ताकि दोनों परिवार इस शादी का लुत्फ उठा सकें. इस हाइप से कारण हम सियालकोट में रिसेप्शन में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से नहीं मिल सके.’
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से 12 महीने का प्रतिबंध झेल रहे शोएब अपने खिलाफ नकारात्मक खबरों से भी आहत हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं इन खबरों पर हंस ही सकता हूं कि हमारे रिसेप्शन के निमंत्रण कार्ड बेचे गए. यह हास्यास्पद है. प्लीज शादी के कार्ड को क्रेडिट कार्ड में मत बदलिये.’
सानिया ने कहा कि वह भी शादी को लेकर बनी मीडिया हाइप से हैरान हैं. उन्होंने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि हमारी कोई महान प्रेम कहानी हो. मैं होबर्ट में एक पत्रकार दोस्त के जरिये उससे मिली और हमारे परिवार भी आपस में मिले. इसके बाद हमने शादी करने का फैसला किया.’