भाजपा ने रिश्वत मामले में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण के दोषी साबित होने के मद्देनजर कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘उन्हें नैतिकता पर उपदेश देने’ को कोई नैतिक अधिकार नहीं है.
भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने कहा, ‘कांग्रेस को हमें नैतिकता पर उपदेश नहीं देना चाहिए.’
गत शुक्रवार को राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने भाजपा के पूर्व अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण को रिश्वत लेने का दोषी पाते हुए चार वर्ष की सजा सुनाने के साथ ही एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया.
लक्ष्मण को सरकारी अधिकारियों को प्रभावित करने के लिए अपने पद का दुरुपयोग करने के लिए भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत दोषी ठहराया गया है.