मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इस बात से सहमत हैं कि विराट कोहली क्रिकेट जगत के भविष्य के शानदार बल्लेबाजों में से एक है लेकिन वह नहीं चाहते कि दिल्ली के इस युवा क्रिकेटर पर कैरियर की शुरूआत में ही ज्यादा दबाव बनाया जाए.
तेंदुलकर ने कहा, ‘वह बहुत अच्छा खिलाड़ी है. वह बेहतरीन खिलाड़ी है. उसने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहता हूं कि उस पर दबाव मत बनाइए. उसे खेलने दीजिए.’ कोहली ने बांग्लादेश में पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के मुकाबले में 183 रन की आक्रामक पारी खेलकर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी.
इससे पहले उन्होंने आस्ट्रेलिया में श्रीलंका के खिलाफ पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया था. तेंदुलकर भारत के एशिया कप टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद ढाका से मुंबई पहुंचे. उन्होंने अपने बहुप्रतीक्षित 100वें अंतरराष्ट्रीय शतक के बारे में कहा कि उनके लिए यह ऐतिहासिक शतक लगाना आसान नहीं था. उन्होंने कहा, ‘दबाव हट गया है. यह मुश्किल समय था और हम सभी को इसके लिए काफी इंतजार करना पड़ा. लेकिन इससे मेरे सहित हर किसी को महसूस हो गया कि 99 शतक लगाने के बाद भी एक और शतक लगाना आसान नहीं है.’
एशिया कप से भारत के बाहर होने पर तेंदुलकर ने कहा, ‘हम हर मैच जीतने गये थे और कभी कभार हर मैच जीतना संभव नहीं होता है और कभी कभार विपक्षी आपसे बेहतर क्रिकेट खेलते हैं और ऐसा ही हुआ. मैं उनसे (बांग्लादेश) से श्रेय नहीं लेना चाहता. मुझे लगता है कि उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया.’