scorecardresearch
 

माइकल जैक्सन के डाक्टर को चार साल की सजा मिली

पॉप कलाकार माइकल जैक्सन के निजी फीजीशियन कॉनरैड मरे को पॉप गायक की मौत के मामले में भूमिका के लिए चार साल की सजा सुनाई गई है. जज माइकल पास्टर ने मरे को अधिकतम सजा सुनाते हुए कहा कि इस मामले के सबूत डाक्टर द्वारा ‘लगातार झूठ और धोखे का नमूना’ पेश करते हैं.

Advertisement
X
माइकल जैक्सन के निजी फीजीशियन कॉनरैड मरे
माइकल जैक्सन के निजी फीजीशियन कॉनरैड मरे

पॉप कलाकार माइकल जैक्सन के निजी फीजीशियन कॉनरैड मरे को पॉप गायक की मौत के मामले में भूमिका के लिए चार साल की सजा सुनाई गई है. जज माइकल पास्टर ने मरे को अधिकतम सजा सुनाते हुए कहा कि इस मामले के सबूत डाक्टर द्वारा ‘लगातार झूठ और धोखे का नमूना’ पेश करते हैं.

Advertisement

मरे (58) को इस माह के शुरुआत में गैर इरादतन हत्या का दोषी करार दिया गया था. डॉक्टर को सजा सुनाए जाते समय अदालत में जैक्सन की मां और कई लोग मौजूद थे. डॉ मरे की मां और मित्र भी मौजूद थे.

बाद में जैक्सन परिवार ने एक बयान में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मरे की सजा अन्य फिजीशियनों के लिए एक सबक होगी कि उन्हें अपनी लापरवाही से किसी की जान लेने का हक नहीं है.

लॉस एंजिलिस काउंटी के शेरिफ के प्रवक्ता स्टीव वाइटमोर ने कहा कि अच्छे व्यवहार के लिए मरे की सजा संभवत: अपने आप आधी हो सकती है.

सजा सुनाते हुए जज ने कहा कि मरे ने जैक्सन का इस्तेमाल ‘चिकित्सकीय प्रयोग’ की तरह किया. उन्होंने करीब 30 मिनट तक स्पष्टीकरण दिया कि वह क्यों मरे को अधिकतम सजा सुना रहे हैं जबकि डॉक्टर तकनीकी आधार पर परिवीक्षा का हकदार है.

Advertisement

दिवंगत पॉप गायक की मां कैथरीन जैक्सन ने सजा सुनाए जाने के बाद कहा, ‘किसी की जिंदगी लेने के लिए चार साल काफी नहीं हैं. इससे वह वापस तो नहीं आ सकता लेकिन कम से कम उसे (मरे को) अधिकतम सजा तो मिली.’ सुपीरियर कोर्ट के जज माइकल पेस्टर ने मरे को जैक्सन की देखभाल में ‘विश्वास का गंभीर उल्लंघन’ करने के लिए फटकार लगाई और कहा कि प्रोपोफॉल की अत्यधिक खुराक का इस्तेमाल एक ‘चिकित्सकीय पागलपन’ है.

जेरमाइन जैक्सन ने कहा कि अपने परिवार में और खास कर संगीत में उसे अपने भाई माइकल की कमी बहुत अखरती है. उसने कहा, ‘सौ साल भी पर्याप्त नहीं हैं, इससे जीवन की वापसी नहीं हो सकती.’ सजा सुनाए जाने के बाद कैथरीन जैक्सन ने उप जिला अटॉर्नी डेविड वालग्रेन से मुलाकात की और रोजे हुए उनका आभार व्यक्त किया तथा कहा कि उन्होंने माइकल के बच्चों को न्याय दिया.

उन्होंने कहा कि वह जल्द से जल्द घर जाना चाहती हैं ताकि जैक्सन के बच्चों प्रिंस, पेरिस और ब्लैंकेट को बता सकें कि मरे को दोषी ठहराया गया और वह अब जेल में है. सजा सुनाते हुए वालग्रेन ने कहा कि कॉनरैड मरे की वजह से माइकल जैक्सन के तीनों बच्चे पिता के प्यार से हमेशा हमेशा के लिए वंचित हो गए.

Advertisement
Advertisement