scorecardresearch
 

वनडे क्रिकेट को द्रविड़ ने कहा अलविदा

इंग्लैंड में वनडे और टी-20 श्रृंखला के लिए टीम में चुने जाने के कुछ ही घंटे बाद भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने खेल के इन दोनों संस्करणों से संन्यास लेने की घोषणा की.

Advertisement
X
राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़

Advertisement

इंग्लैंड में वनडे और टी-20 श्रृंखला के लिए टीम में चुने जाने के कुछ ही घंटे बाद भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने खेल के इन दोनों संस्करणों से संन्यास लेने की घोषणा की. हालांकि, वह इंग्लैंड के खिलाफ तीन सितंबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला और 31 अगस्त को होने वाले एक टी-20 मैच में खेलेंगे.

38 वर्षीय पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान ने एक बयान जारी कर यह घोषणा की. यह घोषणा भारत और नॉर्थम्पटनशर के बीच दो दिवसीय अभ्‍यास मैच के अंतिम दिन का खेल समाप्त होने से कुछ समय पहले की.

द्रविड़ ने 339 एकदिवसीय मैचों में 12 शतकों और 82 अर्धशतकों की मदद से 39.43 के औसत से 10 हजार 765 रन बनाए हैं. उन्होंने एक भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है.

वह हाल में ही 12 हजार 576 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर के बाद टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए. साथ ही उन्होंने 34 शतक लगाकर शतकों के मामले में सुनील गावस्कर की बराबरी की.

Advertisement

इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में सुनील गावस्कर के साथ संयुक्त रूप से दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. वैसे टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले भारतीय में सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं.

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in पर.

Advertisement
Advertisement