पहली पारी में 74 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद टीम इंडिया को दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने जल्द ही झटके देते हुए मैच को रोमांचक मोड़ पर ला दिया है. खराब रोशनी के कारण दूसरे दिन स्टंप तक भारत ने 4 विकेट खोकर 92 रन बना लिए थे. वीवीएल लक्ष्मण 23 और चेतेश्वर पुजारा 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे.
इससे पहले बढ़त मिलने के बाद भारत की तरफ से पारी की शुरुआत करने आए वीरेंद्र सहवाग ने अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर खबर ली लेकिन लोनवाबो स्टोस्बे की एक शानदार गेंद पर सहवाग (32) बाउचर के हाथों कैच आउट हो गए.
सहवाग के आउट होने के बाद एक बार फिर मेजबान गेंदबाजों भारतीय बल्लेबाजों पर हावी हो गए और मुरली विजय (9), राहुल द्रविड़ (2) और सचिन तेंदुलकर (6) को सस्ते में आउट करके मैच पर पकड़ बना ली. हालांकि दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक लक्ष्मण और पुजारा ने 36 रन जोड़कर भारत को मजबूती प्रदान की.
पहली पारी में मात्र 205 रन बनाने के बाद ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और तेज गेंदबाज जहीर खान के लाजवाब प्रदर्शन से भारत ने दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 131 रन पर ढेर करके पहली पारी में 74 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की.
भारतीय टीम पहली पारी में 205 रन पर आउट हो गयी थी लेकिन किंग्समीड की पिच मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजों के लिये कत्लगाह साबित हुई जिसमें अब तक 14 विकेट गिर चुके हैं. भारत ने सुबह 22 रन के अंदर बाकी बचे चारों विकेट गंवा दिये थे.{mospagebreak}
दक्षिण अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सहजता से सामना नहीं कर पाया. उसकी तरफ से हाशिम अमला ने सर्वाधिक 33 रन बनाये जबकि एल्विरो पीटरसन ने 24 रन का योगदान दिया.
भारत की तरफ से हरभजन सिंह ने 7.2 ओवर में दस रन देकर चार जबकि जहीर ने 36 रन देकर तीन विकेट लिये. इनके अलावा एस श्रीसंत और ईशांत शर्मा को भी एक-एक विकेट मिला.
इससे पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत की पहली पारी 205 रन पर ऑल आउट हो गई. भारत की ओर से लक्ष्मण ने सर्वाधिक 38 रन की पारी खेली. वहीं स्टेन ने मेजबान टीम की ओर से 50 रन देकर छह विकेट लिए. पहले हरभजन के रूप में सातवां और उसके बाद जहीर खान के रूप में भारत को आठवां झटका लगा. हरभजन 21 रन और जहीर बिना खाता खोले आउट हो गए.
पहले दिन बारिश के कारण मैच जल्दी समाप्त करना पड़ा था. मेहमान गेंदबाजों ने पहले दिन शानदार गेंदबाजी करते हुए खेल खत्म होने तक 183 रन के स्कोर पर टीम इंडिया के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 20 और हरभजन सिंह 15 रन पर खेल रहे थे.
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत:
वीरेंद्र सहवाग, मुरली विजय, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, चेतेश्वर पुजारा, महेंद्र सिंह धोनी, हरभजन सिंह, ईशांत शर्मा, एस श्रीशंत, जहीर खान.
दक्षिण अफ्रीका:
ग्रीम स्मिथ, अलवीरो पीटरसन, हाशिम अमला, जैक कालिस, एवी डिविलियर्स, अश्वेल प्रिंस, मार्क बाउचर, लोनवाबो स्टोस्बे, डेल स्टेन, पॉल हैरिस, मोर्कल.