scorecardresearch
 

आरक्षण के वादे पर खुर्शीद को चुनाव आयोग की फटकार

यूपी में चुनावी माहौल के बीच कांग्रेस को शर्मसार होना पड़ा है. निर्वाचन आयोग ने केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद को आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई.

Advertisement
X
चुनाव आयोग
चुनाव आयोग

उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल के बीच कांग्रेस को शर्मसार होना पड़ा है. निर्वाचन आयोग ने केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद की इस घोषणा पर कि यदि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में सत्ता में आई, तो अल्पसंख्यकों को सरकारी नौकरियों में 9 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा, उन्हें आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई.

Advertisement

पंद्रह पृष्ठों के अपने आदेश में आयोग ने कहा कि सलमान खुर्शीद ने अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए निर्धारित 27 फीसदी आरक्षण के तहत अल्पसंख्यकों को 9 फीसदी आरक्षण देने का 'नया' वादा कर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है.

आयोग ने उनकी इस दलील को खारिज कर दिया कि उन्होंने किसी धर्म, जाति या पंथ का वोट हासिल करने के मकसद से ऐसी घोषणा नहीं की थी.

चुनाव आयोग ने खुर्शीद की पार्टी के इस दावे को भी खारिज कर दिया कि उन्होंने एक मंत्री के रूप में नहीं, बल्कि एक कांग्रेस नेता के रूप में लोगों से वादा किया.

आयोग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है, 'आयोग सलमान खुर्शीद को दोषी मानता है और अपेक्षा करता है कि वह भविष्य में आचार संहिता का उल्लंघन जैसा कृत्य नहीं दोहराएंगे.'

Advertisement

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के क्रम में अपनी पत्नी लुइस के पक्ष में फर्रुखाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए खुर्शीद ने आरक्षण की घोषणा की थी.

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी आयोग के समक्ष उपस्थित हुए थे और उन्होंने कहा था कि खुर्शीद का वादा सशर्त घोषणा थी और उन्होंने किसी अल्पसंख्यक समुदाय का जिक्र नहीं किया था. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता रविशंकर प्रसाद भी अपनी शिकायत के समर्थन में आयोग के समक्ष उपस्थित हुए.

Advertisement
Advertisement