यूरोपीय संघ (ईयू) को परमाणु वार्ता शुरू करने के सम्बंध में ईरान का एक पत्र मिला है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ईयू की विदेश नीति प्रमुख कैथरीन अस्थन की प्रवक्ता मेजा कोसिजेंसिस के हवाले से बताया, 'हमें पत्र मिला है और हम इसका अध्ययन कर रहे हैं. हम इस पर अपने ई3+3 सहयोगियों से सलाह मशविरा कर रहे हैं.'
ईयू ने पिछले महीने ईरान पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने का निर्णय किया था. इसमें विशेष तौर पर ईरान के सेंट्रल बैंक एवं तेल निर्यात को निशाना बनाया गया था.
तब से अब तक यूरोप महाद्वीप में स्थित ईरान की 400 संपत्तियों को जब्त कर लिया गया है और 113 लोगों को वीजा देने से मना कर दिया गया.