scorecardresearch
 

ईयू को परमाणु वार्ता के लिए ईरान से मिला पत्र

यूरोपीय संघ (ईयू) को परमाणु वार्ता शुरू करने के संबंध में ईरान का एक पत्र मिला है.

Advertisement
X
ईरान
ईरान

यूरोपीय संघ (ईयू) को परमाणु वार्ता शुरू करने के सम्बंध में ईरान का एक पत्र मिला है.

Advertisement

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ईयू की विदेश नीति प्रमुख कैथरीन अस्थन की प्रवक्ता मेजा कोसिजेंसिस के हवाले से बताया, 'हमें पत्र मिला है और हम इसका अध्ययन कर रहे हैं. हम इस पर अपने ई3+3 सहयोगियों से सलाह मशविरा कर रहे हैं.'

ईयू ने पिछले महीने ईरान पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने का निर्णय किया था. इसमें विशेष तौर पर ईरान के सेंट्रल बैंक एवं तेल निर्यात को निशाना बनाया गया था.

तब से अब तक यूरोप महाद्वीप में स्थित ईरान की 400 संपत्तियों को जब्त कर लिया गया है और 113 लोगों को वीजा देने से मना कर दिया गया.

Advertisement
Advertisement