पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) और उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में सोमवार को भूकंप के हल्के झटके आए. भूकंप आने पर लोग कुछ जगहों पर घरों से बाहर निकल आए.
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 आंकी गयी. भूकंप के झटके लगभग तीन सेकेंड तक रहे. भूकंप के झटके खबर-पख्तूनख्वां प्रांत के ज्यादातर हिस्सों में महसूस किए गए.
मौसम विभाग ने बताया कि भूकंप का केंद्र गिलगित के पास था. 11.37 बजे आए इस भूकंप के झटके खबर-पख्तूनख्वां प्रांत की राजधानी पेशावर के अलावा मलाकंद, स्वात, एबोटाबाद और गिलगित में महसूस किए गए.
इसके बाद 3.9 तीव्रता के भूकंप के बाद के झटके आए. हालांकि भूकंप में जान-माल की किसी तरह की क्षति की खबर नहीं है.