scorecardresearch
 

अखरोट स्तन कैंसर को रोकने में मददगार

रोजाना खाने में थोड़ी मात्रा में अखरोट के इस्तेमाल से स्तन कैंसर के खतरे बहुत हद तक टाला जा सकता है. यह बात चूहों पर किए गए एक परीक्षण में समाने आई.

Advertisement
X
स्तन कैंसर
स्तन कैंसर

रोजाना खाने में थोड़ी मात्रा में अखरोट के इस्तेमाल से स्तन कैंसर के खतरे बहुत हद तक टाला जा सकता है. यह बात चूहों पर किए गए एक परीक्षण में समाने आई.

Advertisement

स्तन कैंसर के खतरे को कम करती है कॉफी

मार्शल विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मेडिसिन की शोधकर्ता एलेन हार्डमैन ने चूहों के एक समूह को अखरोट वाला भोजन दिया और दूसरे समूह को साधारण खाना दिया. दोनों समूहों के चूहों के ऊपर होने वाले असर की जांच के बाद यह खुलासा किया.

स्तन कैंसर के लिए जिम्मेदार जीन का पता लगा

हार्डमैन ने कहा कि जिन चूहों को अखरोट वाला भोजन दिया गया उनमें स्तन कैंसर की सम्भावना बहुत कम हो गई.

कम उम्र की लड़कियों को शराब पीने से हो सकता है स्तन कैंसर

विज्ञान जर्नल 'न्यूट्रिशन एंड कैंसर' की रिपोर्ट की मुताबिक अखरोट खाने वाले चूहों में ट्यूमर की संख्या और आकार काफी छोटे थे.

पुरूषों में भी बढ़ा स्तन कैंसर का खतरा

मार्शल विश्वविद्यालय ने हार्डमैन के हवाले से कहा, ‘अखरोट खाने के कारण स्तन कैंसर के विकास में आई कमी विशेषतौर पर बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि चूहों में स्तन कैंसर विकसित होने की सम्भावना बहुत अधिक होती है.’

Advertisement
Advertisement