scorecardresearch
 

अनपढ़ नेताओं को राजनीति से बाहर करें: जॉन अब्राहम

बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम का कहना है कि अशिक्षित राजनेताओं को तंत्र से बाहर करके शिक्षित युवकों को उनका स्थान लेने के लिए आगे आना चाहिए.

Advertisement
X
जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम

बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम का कहना है कि अशिक्षित राजनेताओं को तंत्र से बाहर करके शिक्षित युवकों को उनका स्थान लेने के लिए आगे आना चाहिए.

Advertisement

बॉलीवुड अभिनेता ने शैक्षिक पहल ‘शिक्षा’ के मुख्य समारोह से इतर पत्रकारों से कहा, ‘जितने हमारे अनपढ़ राजनेता हैं, उनको हटाइये. जिनको लाइफ में कुछ नहीं आता, उनको हटाइये. वे सिर्फ खड़े रहते हैं और चिल्लाते हैं. हमें उन्हें हटाकर उनके स्थान पर पढ़े-लिख युवाओं को बिठाना चाहिए.’

उन्होंने कहा, ‘हम उन्हें देख-देखकर थक चुके हैं. वे प्रत्येक कार्यकाल में दोबारा आ जाते हैं, जबकि वे एकदम बूढ़े हैं...लेकिन फिर भी आ जाते हैं और हटते नहीं. हमें अधिक युवा और पढ़े-लिखे लोगों की आवश्यकता है, जो आज के समय में बेहतर निर्णय ले सकें. युवाओं को आवश्यक रूप से पढ़ना चाहिए और देश को महान बनाना चाहिए, ताकि उनके माता-पिता उन पर गर्व कर सकें.’

उल्लेखनीय है कि 38 वर्षीय जॉन अब्राहम शिक्षा पहले के ब्रांड एंबेसडर हैं. उन्हें उम्मीद है कि शिक्षा से दूर-दराज के क्षेत्र भी लाभान्वित होंगे.

Advertisement

जॉन ने कहा, ‘शिक्षा बहुत आवश्यक है और गांव के जिन बच्चों को शिक्षा की उचित सुविधा नहीं मिल पायी है यह प्रयास उन्हें लाभान्वित करेगा. शिक्षित बच्चों के कारण देश और अधिक बेहतर बन जाएगा.’

उन्होंने कहा कि महानगरों के अलावा छोटे शहरों और गांवों में भी शिक्षा की उचित व्यवस्था की जानी चाहिये.

Advertisement
Advertisement