ईद के चांद का इंतजार खत्म हो गया. आज कोलकाता, पटना और लखनऊ में नजर आ गया ईद का चांद. बुधवार को पूरे देश में मनाई जाएगी ईद.
फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम ने भी इसका लान कर दिया है कि देश भर में ईद-ऊल-फ़ित्र बुधवार को ही मनाई जाएगी. दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में रौनक देखते बन रही है.
आज की रात भर वहां दुकानें खुली रहेंगी और लोग खरीदारी के लिए आते रहेंगे. ईद के लिए नए कपड़े, नए जूते खरीदे जा रहे हैं. खास तौर पर सेवइयों की दुकान भी खूब भीड़ लग रही है.