scorecardresearch
 

‘विश्व का सबसे ऊंचा पेड़’ बन सकता है एफिल टावर

अगर एफिल टावर को पेड़ों से ढंकने की परियोजना सही ढंग से पूरी हुई तो 327 मीटर ऊंचा यह ढांचा ‘विश्व का सबसे ऊंचा पेड़’ बन सकता है.

Advertisement
X
एफिल टावर
एफिल टावर

अगर एफिल टावर को पेड़ों से ढंकने की परियोजना सही ढंग से पूरी हुई तो 327 मीटर ऊंचा यह ढांचा ‘विश्व का सबसे ऊंचा पेड़’ बन सकता है.

Advertisement

‘ली फिगारो’ अखबार ने यह खबर दी. ‘हरित’ वास्तुकला में विशेषज्ञ इंजीनियरिंग समूह ‘जिंजर’ ने 9.6 करोड़ डालर की परियोजना पर दो साल काम किया जिसमें इस टावर पर छह लाख पेड़ पौधे लगाए जाएंगे.

फ्रांस के अखबार ने खबर दी कि इंजीनियरों और शिल्पकारों ने इस ढांचे पर 378 अतिरिक्त टन के भार का असर का आकलन किया है. इन परीक्षणों के नतीजे दिसंबर तक पता चलने की उम्मीद है.

बीज तैयार करने का काम अगले साल जून तक किया जाएगा और उन्हें एफिल टावर पर जनवरी 2013 तक लगाया जाएगा. यह पौधे जनवरी 2014 तक बढ़ेंगे और उन्हें जून 2016 तक वहीं लगाए रखा जाएगा.

Advertisement
Advertisement