scorecardresearch
 

हिमाचल: बस खाई में गिरी, 8 तीर्थयात्रियों की मौत

हिमाचल प्रदेश में एक निजी बस के लुढ़ककर खाई में गिर जाने के कारण उसमें सवार आठ तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 42 अन्य घायल हो गए. मृतकों में अधिकांश उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के हैं. यह जानकारी पुलिस ने रविवार को दी है.

Advertisement
X

हिमाचल प्रदेश में एक निजी बस के लुढ़ककर खाई में गिर जाने के कारण उसमें सवार आठ तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 42 अन्य घायल हो गए. मृतकों में अधिकांश उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के हैं. यह जानकारी पुलिस ने रविवार को दी है. तीर्थयात्री, जम्मू एवं कश्मीर से अमरनाथ यात्रा सम्पन्न कर लौटे थे, और वे हिमाचल में स्थित प्रमुख हिंदू तीर्थस्थलों का दर्शन करने जा रहे थे.

Advertisement

पुलिस अधिकारी मुल्क राज ने फोन पर बताया कि बस शनिवार रात 10 बजे कांगड़ा शहर के बाहर 250 मीटर गहरी घाटी में लुढ़क कर गिर गई. कांगड़ा शिमला से 250 किलोमीटर दूर स्थित है.

मृतकों में छह पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं. घायलों को दुर्घटना स्थल से 30 किलोमीटर दूर टांडा स्थित राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मुल्क राज ने कहा, 'तीर्थयात्री चामुंडा देवी मंदिर से ज्वालाजी मंदिर जा रहे थे.' उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता फिलहाल नहीं चल पाया है. दोनों प्रमुख हिंदू मंदिर कांगड़ा जिले में स्थित हैं.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि घाटी के नीचे उतरने और शवों को निकालने में पुलिस और बचावकर्मियों को घंटों लग गए. क्षेत्र में भारी बारिश के कारण भी बचाव कार्य में बाधा आई.

Advertisement
Advertisement